103
गुवाहाटी/ नयी दिल्ली , एयर इंडिया के नयी दिल्ली से इम्फाल जा रहे विमान के लैंडिंग से पहले एक पक्षी के टकरा जाने के बाद विमान को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। विमान में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह समेत 180 यात्री सवार थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली-गुवाहाटी-इम्फाल फ्लाइट के आज शाम को हवाई अड्डे पर उतरने से पहले ही विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे आगे की उड़ान स्थगित कर दी गयी।