Home राष्ट्रीय ‘आप’ के साथ गठबंधन पर घोषणा शीघ्र :दीक्षित

‘आप’ के साथ गठबंधन पर घोषणा शीघ्र :दीक्षित

by vdarpan
0 comment
नयी दिल्ली 31 मार्च दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा है कि राजधानी की सात लोकसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन पर जो भी फैसला होगा उसकी औपचारिक घोषणा जल्दी कर दी जाएगी।
तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही श्रीमती दीक्षित ने रविवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में आप से गठबंधन के सवाल पर कहा,आज शाम या सोमवार तक इस संबंध में पार्टी के औपचारिक निर्णय का एलान कर दिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रही थीं। वह आज 81 वर्ष की हो गईं। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंचे।
उधर सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है और आप से समझौता करने के मूड में नहीं है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सातों संसदीय सीटों पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस के सांसद चुने गए थे लेकिन वर्ष 2014 के चुनाव में वह एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी। देश भर में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच कुल सात चरणो में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com