राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई नीति और नई रीति वाला नया हिन्दुस्तान है. अब वीर जवानों के बलिदान का हिसाब चुन-चुन कर लेता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई नीति और नई रीति वाला नया हिन्दुस्तान है. अब वीर जवानों के बलिदान का हिसाब चुन-चुन कर लेता है. पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं. जैसे इन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये थे, वैसे ही वे अब आतंकी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों का सबूत मांगने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि आप सभी साक्षी है, जब हमारे देश की सक्षम सेना आतंक को कुचलने में जुटी है. चाहे वो सीमा के भीतर हो या बाहर, ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या क्या कर रहे हैं? देश की सेना का मनोबल बढ़ने की बजाय वो ऐसे काम कर रहें हैं, जिससे दुश्मन के चेहरे खिल रहे हैं. सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है.
आपका चौकीदार पूरी तरह चौकन्ना है
पीएम मोदी ने कहा कि जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की ज़रूरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ, केंद्र की NDA सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुईं थी. गरीब और मध्यम वर्ग के पसीने पर जो अपनी दुकानें चला रहे थे वो अब आपके इस चौकीदार से परेशान है और इसलिए मुझे गाली देने का कॉम्पिटिशन चल रहा है, लेकिन आप आश्वस्त रहिए, आपका ये चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है.