Home ब्रेकिंग न्यूज़ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण विंग कमांडर अभिनंदन से अस्पताल में मिलीं

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण विंग कमांडर अभिनंदन से अस्पताल में मिलीं

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से वापस लौट आए हैं. पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन्हें रिहा कर दिया. हालांकि सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. इसकी बानगी जम्मू कश्मीर में देखने को मिल रही है. जहां LoC पर पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में पुंछ जिले में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार के गोले तथा भारी गन से आम नागरिकों के इलाकों को निशाना बनाया. भारतीय बलों ने इसका करारा जवाब दिया. इधर कमांडर अभिनंदन अटारी बॉर्डर से देर रात दिल्ली पहुंचे यहां पर उनका मेडिकल टेस्ट किया गया. पाकिस्तान से उनकी वापसी पर देश में लोगों ने खुशिया मनाई.

Highlights
सीमा पर भारत-पाक के बीच तनाव चरम पर

LoC पर पाक फायरिंग जारी, पुंछ में 3 ग्रामीणों की मौत

भारत ने भी की जोरदार जवाबी कार्रवाई

देर रात दिल्ली पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

पूर्व राजनियक बोले, भारत ICJ जाएपूर्व राजनयिक एनएन झा ने कहा, पाकिस्तान ने जिनेवा कॉन्वेंशन के साथ रेड क्रॉस का भी उल्लंघन किया और एक युद्धबंदी को जैसे दिखाया गया, वह निःसंकोच कई सवाल उठाता है. भारत इस मु्द्दे को विश्व बिरादरी में उठा सकता है. भारत को इसके पुख्ता सबूत अंतरराष्ट्रीय अदालत और सुरक्षा परिषद में रखने चाहिए.

पाकिस्तान लगातार तोड़ रहा सीजफायर: वीके सिंहजब पूरा देश अभिनंदन की वतन वापसी का जश्न मना रहा है, पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

अभिनंदन से मिलीं रक्षा मंत्रीरक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वायु सेना के अधिकारियों ने सेना अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से मुलाकात की.

वायुसेना प्रमुख धनोआ से मिले अभिनंदनभारतीय वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, विंग कमांडर अभिनंदन ने आज सुबह वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान अभिनंदन ने उन्हें पाकिस्तान में अपने 2 दिन की कैद के बारे में जानकारी दी. फिलहाल विंग कमांडर वायुसेना अफसरों के मेस में रहेंगे.

अभिनंदन से भारत के राज जानने की कोशिशआजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक दो दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बावजूद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने कई मौकों पर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की, लेकिन देश का ये वीर जवान झुका नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना और ISI के अधिकारी लगातार कोशिश कर रहे थे कि अगर किसी भी मौके पर विंग कमांडर अभिनंदन कमजोर पड़ते हैं या अपनी रिहाई के लिए गिड़गिड़ाते हैं तो सबसे पहले वे उनका ऐसा एक वीडियो तैयार किया जाए. पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने दो से तीन मौकों पर उनका अलग-अलग तरीके से वीडियो भी बनाया लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.

अपने मजबूत इरादों और जीवटता के दम पर अभिनंदन ने वायुसेना या देश से जुड़ा कोई भी राज पाकिस्तान को नहीं बताया. पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने कमांडर अभिनंदन पर परिवार से लेकर हर तरह का दबाव डाला लेकिन अभिनंदन किसी भी मौके पर नहीं झुक.

PAK संसद में प्रस्ताव, इमरान को मिले नोबेलविंग कमांडर अभिनंदन को भारत भेजने के बाद पाकिस्तान इस मामले को भुनाने में लगा है. पाकिस्तान में कई सांसद और राजनीति से जुड़े लोग मांग कर रहे हैं कि कमांडर अभिनंदन को भारत भेजकर तनाव कम करने के लिए इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाए. इसके लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रस्ताव पेश किया गया है. साथ ही पाकिस्तान में ऑनलाइन याचिकाएं भी डाली जा रही हैं.

खौफ में पाक, 4 मार्च तक एयरस्पेस बंदभारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने पंजाब में अपना एयरस्पेस 4 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फैसला अतंरराष्ट्रीय सीमा रेखा और LoC पर जारी तनाव को देखते हुए किए गया है. माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सीमा में सियालकोट में हालात तनावपूर्ण हैं, बॉर्डर पर फायरिंग की वजह से वहां जान-माल के नुकसान की खबर आई है.

पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश नाकामजम्मू-कश्मीर के त्राल में एक ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक शख्स घायल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों को निशाना बनाने के लिए ये ब्लास्ट किया गया था, लेकिन एक आम नागरिक इसकी चपेट में आ गया. ब्लास्ट में ये शख्स घायल हो गया है. इसका इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा रात 3 बजे हुआ.

दिल्ली आकर बेटे को गले लगायादेश वापसी के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान सबसे सबसे पहले पालम एयरपोर्ट पर अपने परिवार से मिले. उन्होंने अपनी मां, पिताज, पत्नी और बेटे को गले लगाया. विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार में पिता एयर मार्शल एस. वर्थमान, मां शोभा, पत्नी तन्वी और बेटा ताबिश हैं. उसके बाद वायुसेना उन्हें सेना के आर आर अस्पताल लेकर गई. जहां पर उनकी शारीरिक और मानसिक जांच चल रही है. शनिवार सुबह अभिनंदन ने इडली के साथ हल्का नाश्ता किया.

रात 9.21 में देश की सीमा में किए थे प्रवेशविंग कमांडर अभिनंदन कल रात रात 9 बजकर 21 मिनट में भारत की सीमा में प्रवेश किए थे. इसके बाद उन्हें अमृतसर लाया गया. अमृतसर से दिल्ली आते आते देर रात हो चुकी थी. इसके बाद उन्हें सेना के बेस हॉस्पिटल में ले जाया गया. बेस अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप किया गया. इसके बाद वह अपने परिवार वाले से मिले.

मनोचिकित्सक करेंगे जांचपाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन की जांच अब मनोचिकित्सक करेंगे. मनोचिकित्सक ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान में उन्हें किसी तरह की प्रताड़ना तो नहीं दी गई है. एक बार जब वो रिलैक्स फील करेंगे और बातचीत के लिए तैयार हो जाएंगे तो कमांडर अभिनंदन अपने साथ पाकिस्तान में हुए पूरी घटना का ब्यौरा सुरक्षा एजेंसियों को देंगे.

एजेंसियों की निगरानी में कमांडर अभिनंदनस्वदेश लौटने के बाद कमांडर अभिनंदन अपने परिवार वालों से मिल चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कमांडर अभिनंदन को अपने माता-पिता और पत्नी से मिलने का वक्त दिया गया. अब वे RAW, IB और डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसियों की निगरानी में हैं. इन एजेंसियों ने जांच किया कि क्या पाकिस्तानी एजेंसियों ने उनकी बॉडी में कोई जासूसी के डिवाइस तो नहीं लगाए हैं.

जब्त होगी जमात-ए-इस्लामी की 52 करोड़ की संपत्तिपाकिस्तान से तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने प्रतिबंधित संस्था जमात-ए-इस्लामी की 70 संपत्तियों को सील करने की तैयारी कर ली है, इसके अलावा इस संगठन के 52 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की जाएगी.

आजतक लाया पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का ‘सबूत’विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ कर पाकिस्तान भले ही भारत को शांति की पेशकश करने का दावा कर रहा हो, लेकिन नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के इस झूठ का पर्दाफाश आजतक ने कर दिया. नौशेरा में फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तान ने एक घंटे तक गोलियां बरसाई, आजतक के पास पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए मोर्टार शेल के टुकड़े हैं.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com