राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
IPL-2019: opening game will be played between defending champion CSK against RCB at Chennai on 23rd of March. मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 17 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है.
आईपीएल के 12वें सीजन के पहले दो हफ्ते का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल-2019 का आगाज 23 मार्च को होगा. उद्घाटन मुकबला चेन्नई में खेला जाएगा, जिसमें पिछले चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे.
मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 17 मैचों का शेड्यूल (23 मार्च से 5 अप्रैल तक) जारी किया गया है.
11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था और वह अब मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी, जिसने आईपीएल खिताब तीसरी बार अपने नाम किया.
इस आईपीएल से पहले हुई नीलामी में जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा. वरुण चक्रवर्ती को भी इतनी ही राशि की बाली लगाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है.
आईपीएल-2019: मार्च में
23 – चेन्नई बनाम बेंगलुरु
24 – कोलकाता बनाम हैदराबाद
24 – मुंबई बनाम दिल्ली
25 – राजस्थान बनाम पंजाब
26 – दिल्ली बनाम चेन्नई
27 – कोलकाता बनाम पंजाब
28 – बेंगलुरु बनाम मुंबई
29 – हैदराबाद बनाम राजस्थान
30 – मुंबई बनाम पंजाब
30 – दिल्ली बनाम कोलकाता
31 – हैदराबाद बनाम बेंगलुरु
31 – चेन्नई बनाम राजस्थान
अप्रैल में
1 – पंजाब बनाम दिल्ली
2 – राजस्थान बनाम बेंगलुरु
3 – मुंबई बनाम चेन्नई
4 – दिल्ली बनाम हैदराबाद
5 – बेंगलुरु बनाम कोलकाता
इस साल आम चुनावों के कारण आईपीएल की शुरुआत निर्धारित समय से पहले हो रही है, आम चुनावों की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. अगर 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के अस्थाई कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है, तो इसे संशोधित किया जाएगा.
आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘यह अब भी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर निर्भर करेगा. इसकी घोषणा के बाद अगर पहले हफ्ते के कार्यक्रम के साथ कोई मुद्दा होता है तो बीसीसीआई इसे हल करेगा और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव की तारीखों को देखते हुए बाकी सत्र का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.’
कोलकाता नाइट राइडर्स 24 मार्च को दिन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा, जबकि इसी दिन रात को मुंबई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन की जयपुर में भिड़ंत के साथ पहले दौर के मुकाबले खत्म होंगे. पहले दो हफ्ते के चरण में आठ स्थलों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे.
इस दौरान प्रत्येक टीम कम से कम चार मैच खेलेंगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी पांच-पांच मैचों में हिस्सा लेंगे. दिल्ली और आरसीबी के अलावा प्रत्येक टीम दो मैच अपने मैदान पर, जबकि दो मैच विरोधी के मैदान पर खेलेंगी. दिल्ली की टीम अपने मैदान पर तीन, जबकि आरसीबी की टीम विरोधी के मैदान पर तीन मैच खेलेगी.
सप्ताहांत दो-दो मैच खेले जाएंगे, लेकिन बीसीसीआई ने पुष्टि नहीं की है कि दोपहर चार बजे और रात आठ बजे के समय को बरकार रखा गया है या इसमें कोई बदलाव किया गया है.