Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका की पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी, ‘मसूद अजहर को आतंकियों की लिस्ट में डालो’

अमेरिका की पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी, ‘मसूद अजहर को आतंकियों की लिस्ट में डालो’

by vdarpan
0 comment

नई दिल्लीः पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद के खात्मे के बाद सारी दुनिया की निगाहें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर टिकी हुई है. पुलवामा में हुए हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा है कि वह मसूद अजहर को आतंकियों की लिस्ट में डालें. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैश-ए-मोहम्मद को पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है. ऐसे में वो लगातार पाकिस्तान पर दवाब बना रहा है कि वह अजहर को आतंकियों को लिस्ट में डालें.
मिली जानकारी के मुताबिक, “इस संदेश को इस्लामाबाद में पाकिस्तानी अधिकारियों और वॉशिंगटन में पाकिस्तानी राजनयिकों तक पहुंचा दिया गया है.” रायनायिक सूत्रों के अनुसार, अमेरिका पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद और उसके नेता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक सूची में डालने के कदमों का विरोध नहीं करने का आग्रह कर रहा है. बता दें कि चीन ने पिछले तीन बार वीटो के जरिए मसूद अजहर को आतंकी सूची में रखा था.पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अमेरिका से जैश और उसके नेता को संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों की सूची में रखने के लिए अपने कदम का समर्थन करने का आग्रह किया. अगर जैश को आतंकियों की लिस्ट में पाकिस्तान रखता है तो उसे जल्द ही इसके खिलाफ कोई कड़ा एक्शन लेना होगा.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अपने अमेरिकी समकक्ष अजित डोभाल के साथ फोन पर बातचीत में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रयास के प्रति समर्थन जताया है. बयान के मुताबिक, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 समिति के तहत सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के आत्मरक्षा के अधिकार के प्रति समर्थन जताया.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com