162
सेंचुरियन,टीम चयन को लेकर तमाम आलोचनाओं के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 153 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसे विदेशी जमीन पर कुछ श्रेष्ठ भारतीय पारियों में शुमार किया जा सकता है।
विराट के इस पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 307 रन बनाये।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में मात्र तीन रन तक दो झटके खाने के बावजूद संभलते हुए वर्षा और खराब रोशनी से प्रभावित तीसरे सत्र में अपने स्कोर को दो विकेट पर 90 रन तक पहुंंचा दिया।