राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
इस साल 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कई ऐतिहासिक घटनाएं रिकॉर्ड में दर्ज हुईं. पहली बार केवल महिला सैनिकों से लैस असम राइफल की टुकड़ी ने राजपथ पर मार्च किया. 2012 में असम राइफल में महिलाओं की भर्ती का फैसला लिया गया था.
भारी जोश के साथ आम और खास लोगों ने देश में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया. परेड के दौरान थल, जल और वायु सेनाओं ने अपने अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया
करीब 22 झांकियों में महात्मा गांधी को दिखाया गया था. अंडमान और निकोबार की झांकी में जेल में बंद कैदियों पर गांधी का असर दिखाया गया
वहीं, पहली बार राजपथ पर महिला डेयरडेविल ने मोटरसाइकिल ने अद्भुत स्टंट किया. झारखंड की 28 वर्षीय कैप्टन शिखा सुरभि ने रॉयल एनफील्ड 350 CC बाइक पर स्टंट दिखाया. इससे पहले पुरुष डेयरडेविल्स टीम ही इसमें हिस्सा लेती थी.
वहीं, पुरुषों की टीम ने भी बाइक पर हैरतअंगेज कारनामा दिखाया. आपको बता दें कि बाइक के जरिए एक से बढ़कर एक स्टंट दिखाने वाली डेयरडेविल टीम 1935 में बनाई गई थी. इस टीम के नाम 24 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं.
महाराष्ट्र, असम सहित तमाम राज्यों की ओर से भी झांकियां निकाली गईं. इससे पहले भारत की तीनों सेना ने अपने हथियारों का प्रदर्शन किया. वायु सेना के एयरक्राफ्ट ने भी उड़ान भरी.
बता दें कि इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद लांसनायक नजीर वानी की पत्नी को अशोक चक्र से सम्मानित किया. नवंबर 2018 में दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए नजीर शहीद हो गए थे.