Home पर्यटन प्राइवेट टूर पर गोवा में सोनिया-राहुल गांधी, सीक्रेट है कार्यक्रम

प्राइवेट टूर पर गोवा में सोनिया-राहुल गांधी, सीक्रेट है कार्यक्रम

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के साथ प्राइवेट टूर पर गोवा में हैं. पीटीआई के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ने दोनों नेताओं के गोवा पहुंचने की पुष्टि की है. इससे पहले भी सोनिया गांधी छुट्टियां बिताने के लिए गोवा आती रही हैं.

बरों के मुताबिक, दोनों अगले तीन दिन तक गोवा में रह सकते हैं. वे एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हैं. गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील कवठनकर ने भी यात्रा की पुष्टि कर दी है. 

कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि राहुल-सोनिया के टूर कार्यक्रम को सीक्रेट रखा गया है. यानी गोवा में वे किन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे इसकी जानकारी किसी को नहीं होगी. इस दौरान वे कांग्रेस के नेताओं से भी नहीं मिलेंगे. 

कांग्रेस प्रवक्ता ने ये भी बताया कि ये नेताओं का बिल्कुल निजी दौरा है. आपको बता दें कि हाल ही में सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को पार्टी में महासचिव बनाया गया है. प्रियंका को लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी यूपी का प्रभार दिया गया है. 

इससे पहले भी सोनिया गांधी गोवा आती रही हैं. राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के कुछ ही दिनों बाद दिसंबर 2017 में सोनिया गोवा गई थीं. तब सोनिया एक रिसॉर्ट में ठहरी थीं

साउथ गोवा के हरियाली भरे इलाके सोनिया गांधी की पसंदीदा जगह मानी जाती है. सोनिया ने 2017 में कुछ करीबी दोस्तों के साथ वक्त बिताया था.

सोनिया गांधी एक तस्वीर में साइकिल चलाती भी नजर आई थीं. कई विदेशी टूरिस्ट सोनिया के साथ सेल्फी लेते भी दिखे थे. 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com