Home खेल आस्ट्रेलिया का एशेज़ पर 4-0 से कब्ज़ा

आस्ट्रेलिया का एशेज़ पर 4-0 से कब्ज़ा

by vdarpan
0 comment

सिडनी, 08 जनवरी (वार्ता) आस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को 180 रन पर ढेर करने के साथ ही सिडनी में पारी और 123 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुये 4-0 से एशेज़ ट्राफी अपने नाम कर ली।

इंग्लैंड की आखिरी दिन तक हार टालने के प्रयास को कप्तान जो रूट की तबीयत बिगड़ जाने से झटका लगा जो डी-हाईड्रेशन की समस्या के कारण लंच के बाद मैदान पर उतर ही नहीं सके और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी की शुरूआत कल के 93 रन पर चार विकेट से आगे की थी और आस्ट्रेलिया ने 88.1 ओवर में 180 रन के मामूली स्कोर पर उसे समेटते हुये अपनी जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com