Home ब्रेकिंग न्यूज़ सचिन की बेटी को परेशान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सचिन की बेटी को परेशान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

by vdarpan
0 comment

कोलकाता 07 जनवरी (वार्ता)मुंबई पुलिस की एक टीम ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को फोन पर परेशान करने वाले व्यक्ति को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में सारा तेंडुलकर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि लंबे समय से एक युवक उसे बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है। वह उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करता है। पुलिस ने बताया कि सारा की शिकायत पर काम किया जा रहा था और कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल औऱ मुंबई पुलिस ने कोलकाता से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे छानबीन की जा रही है।

आरोपी की पहचान बंगाल के देवकुमार मैती के तौर पर हुई है। मुंबई पुलिस ने कोलकाता पुलिस के सहयोग से इसे गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस आरोपी देवकुमार मैती को पूछताछ के लिए मुंबई ला रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी देवकुमार मैती पेशे से आर्टिस्ट है। उसका दावा है कि वह सारा तेंडुलकर से ‘प्यार’ करता है और उनसे शादी करना चाहता है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुछ महीने पहले वह किसी काम से मुंबई आया था। तभी उसे सारा तेंडुलकर का नंबर मिला और वह सारा को फोन करने लगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com