उदयपुर , 07 जनवरी (वार्ता) राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राज्य सरकार को प्रदेश के जनजाति क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि अब आदिवासी किसानों को माही और जाखम नदियों का पानी मिल सकेगा।
श्रीमती राजे आज उदयपुर जिले के सलूम्बर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में जयसमंद झील को सालभर भरा रखने के लिए माही और जाखम नदियों का पानी लाने की योजना बनाई गई है और इसकी डीपीआर के लिए राज्य सरकार ने राशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि इससे दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी किसानों एवं लोगों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई और पीने का पानी मिल सकेगा।