135
मुंबई 05 जनवरी रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही नये कलेवर में दस रुपये के नोट जारी करेगा।
केंद्रीय बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर इन नोटों का नमूना जारी किया है। यह नोट महात्मा गाँधी (न्यू) सीरीज में लाया जा रहा है। इस सीरीज में दो हजार रुपये, पाँच सौ रुपये और दो सौ रुपये के नोट पहले ही जारी किये जा चुके हैं। इन पर मौजूदा आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इनकी लंबाई 123 मिलीमीटर और चौड़ाई 63 मिलीमीटर होगी।