127
जम्मू 04 जनवरी (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए 192 किलोमीटर लंबी सीमा में ‘आॅपरेशन अलर्ट’ शुरू किया है जिसके तहत कार्रवाई में आज एक घुसपैठिया मारा गया और कल दो पाकिस्तानी चौकियां तबाह कर दी गयीं।
बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से कहा, “सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद हम सीमावर्ती क्षेत्र में ऑपरेशन अलर्ट शुरू किए जाने की घोषणा कर चुके हैं।”