174
कोलकाता 04 जनवरी (वार्ता) तीन तलाक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में लड़ाई लड़ने वाली पांच प्रमुख याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां की अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान ने आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का दामन थाम लिया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी के नेता मुकुल रॉय की उपस्थिति में सुश्री खान को आज पार्टी का ध्वज प्रदान किया।
वह अपने 150 से अधिक समर्थकों के साथ बड़ा बाजार स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं।