राजस्थान / संयुक्त मोर्चा टीम
राजस्थान के कोटा में एक बीजेपी नेता की पिटाई की हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं. यहां कुछ बदमाशों ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में गाड़ी रोककर लोहे की रॉड से पिटाई की. पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है. ये वीडियो बेशक काफी दूर से बनाया गया है. लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. एक शख्स ज़मीन पर पड़ा है और उस पर 3 से 4 गुंडे लगातार लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर रहे हैं. जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया उससे किसी की भी रूह कांप जाए. जमीन पर पड़ा ये शख्स कराह रहा था. उस पर हमला हो रहा था इस सड़क से लगातार गाड़ियां निकल रही थीं. लेकिन किसी ने भी गाड़ी रोककर उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की.