Home ब्रेकिंग न्यूज़ पीएम मोदी’ ने TMC सांसदों पर बरसाई ‘छड़ी’ – नागरिकता संशोधन बिल का विरोध

पीएम मोदी’ ने TMC सांसदों पर बरसाई ‘छड़ी’ – नागरिकता संशोधन बिल का विरोध

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

टीएमसी सांसद इस बिल का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि इससे असम में इसे स्थानीय और मूल नागरिकों अधिकार और पहचान का संकट खड़ा हो जाएगा.
असम में नागरिकता संशोधन बिल 2016 के विरोध में टीएमसी और AIUDF के सांसदों ने प्रदर्शन किया है. इस बिल के विरोध में आज संसद में टीएमसी सांसदों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. सभी सांसदों में से एक ने पीएम मोदी के चेहरे वाला मुखौटा लगा लिया और एक छड़ी लेकर बाकी सांसदों की ‘छड़ी से पिटाई’ कर डाली. आपको बता दें कि इस बिल के मुताबिक नागरिकता के लिए रहने की अवधि को 11 साल से कम कर 6 साल करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैन, पारसियों और ईसाइयों को बिना वैध दस्तावेज के भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव भी है.
SC-ST संशोधन बिल पर हंगामा, लोकसभा में खड़गे बोले- 4 महीने तक क्यों सो रही थी सरकार?, राजनाथ ने कहा- इस सत्र में लाएंगे बिल
टीएमसी सांसद इस बिल का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि इससे असम में इसे स्थानीय और मूल नागरिकों अधिकार और पहचान का संकट खड़ा हो जाएगा.
टीएमसी सांसद असम में इसे स्थानीय और मूल नागरिकों के अधिकार और पहचान पर संकट बताकर बिल का विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वाली पार्टियों में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई (एम), एसपी के साथ बीजेपी की दो सहयोगी पार्टियां असम गण परिषद और और शिवसेना भी शामिल हैं

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com