राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
PM Narendra Modi first look Poster प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. विवेक ओबेरॉय नरेंद्र दामोदर दास मोदी के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने काफी हद तक पीएम मोदी के लुक को मैच किया है. उनके पीछे राष्ट्रीय ध्वज लहराता नजर आ रहा है और फिल्म को पंचलाइन दी गई है- देशभक्ति ही मेरी शक्ति. फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया है. जाहिर तौर पर 2019 चुनाव से पहले यह फिल्म मोदी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने फिल्म का ये फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किया है जिसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- हम इस अद्भुत सफर के लिए आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की कामना करते हैं. ओमंग कुमार के निर्देशन और सुरेश ओबेरॉय व संदीप सिंह के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Vivek Anand Oberoi [Vivek Oberoi] to star in Narendra Modi biopic, titled #PMNarendraModi… The first look poster was launched in 23 languages by Maharashtra CM Devendra Fadnavis… Directed by Omung Kumar… Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh. pic.twitter.com/K0HdjhFVtj
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 सालों से काम कर रहे थे. काफी वक्त तक ये कयास लगाए जाते रहे कि परेश रावल इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि बाद में यह फैसला बदल दिया गया और मोदी के किरदार के लिए विवेक आनंद ओबेरॉय का नाम पक्का किया गया. फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फैन्स को फिल्म के टीजर और ट्रेलर वीडियो का बेसब्री से इंतजार है.
जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019
सोशल मीडिया के बाद अब बड़ा पर्दा बना हथियार?
साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया था. माना जाता है कि बीजेपी को उसके सोशल मीडिया कैंपेन से काफी मदद मिली थी और यह अपने आप में एक नया और गेमचेंजर तरीका रहा था. अब क्योंकि साल 2019 के चुनाव नजदीक हैं ऐसे में पीएम मोदी की बायोपिक का आना और उधर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की रिलीज दोनों भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर व्हाइट वॉश करने का तरीका माना जा रहा है.