Home ब्रेकिंग न्यूज़ मुलायम ने अखिलेश यादव से मांग लिया बहुत बड़ा गिफ्ट, कहा- तभी सफल होगा मेरा जन्मदिन

मुलायम ने अखिलेश यादव से मांग लिया बहुत बड़ा गिफ्ट, कहा- तभी सफल होगा मेरा जन्मदिन

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
विधायकी-सांसदी से लेकर कई बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम का एक बड़ा सपना अभी भी अधूरा है, जिसे वह अखिलेश के जरिये पूरा होते देखना चाहते हैं…
लखनऊ. 57 साल के राजनीतिक करियर में मुलायम सिंह यादव ने तमाम ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जो किसी के लिए भी आसान नहीं हैं। विधायकी-सांसदी से लेकर कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके मुलायम का एक बड़ा सपना अभी भी अधूरा है। अपने राजनीतिक दौर में उन्होंने जो ख्वाब (प्रधानमंत्री) देखा था, अब बेटे अखिलेश यादव के जरिये उसे हकीकत में बदलते देखना चाहते हैं। मंगलवार को अपने 80वें जन्मदिन पर राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे मुलायम ने तमाम सपा पदाधिकारियों व नेताओं के साथ अखिलेश यादव से बड़ा गिफ्ट मांग लिया।

सपा कार्यालय में उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे मुलायम ने कहा कि अगर आप लोग मेरे जन्मदिन को सफल बनाना चाहते हैं। वास्तव में मुझे जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं तो दिल्ली के सिंहासन पर सपाइयों का झंडा लहराकर दिखाइये। यही मेरे लिये सच्चा गिफ्ट होगा। पार्टी कार्यालय में नौजवानों को सम्बोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार तो बनेगी ही, दिल्ली में भी समाजवादियों की सरकार होनी चाहिए।
दिल्ली पर कब्जा जरूरी
अखिलेश यादव की गैर मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश तो ठीक है, लेकिन दिल्ली सब कुछ है। दिल्ली पर कब्जा कैसे हो? सभी लोग इस पर विचार करें। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में समाजवादियों की सरकार बनेगी। मुलायम ने कहा कि जब दिल्ली में सपाइयों की सरकार बनेगी, तभी मेरा जन्मदिन सफल होगा और मुझे खुशी होगी।

9 महीनों में ही सपाइयों ने रचा इतिहास
अपने अनुभवों को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि 1992 में जब हमने समाजवादी पार्टी बनाई थी, लोगों को हमारी सफलता पर यकीन नहीं था। उनका कहना था कि मुलायम सिंह सिर्फ एक जिले में ही सिमट कर रह जाएंगे, लेकिन पांच महीनों के अंदर सपाइयों की भारी फौज तैयार हो गई और 9 महीने बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादियों की सरकार बनी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com