140
श्रीहरिकोटा, 31 अगस्त। भारतीय दिशा सूचक उपग्रह (आईआरएनएसएस-1एच) का आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से किया गया प्रक्षेपण ऊष्मा शील्ड में गड़बड़ी के कारण असफल रहा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख ए एस किरण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रक्षेपण के बाद रॉकेट 90 सेकेंड से अधिक समय तक अपनी दिशा में चला लेकिन ऊष्मा शील्ड में तकनीकी खराबी के कारण यह असफल साबित हुआ।
उन्होंने बताया कि उपग्रह की तैनाती के लिये ऊष्मा शील्ड के नहीं खुल पाने की वजह से यह मिशन असफल रहा।