Home ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली से आगरा और वाराणसी से इलाहाबाद तक नदी के रास्ते कर सकेंगे यात्रा

दिल्ली से आगरा और वाराणसी से इलाहाबाद तक नदी के रास्ते कर सकेंगे यात्रा

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
अगले साल 26 जनवरी तक दिल्ली-आगरा और वाराणसी-इलाहाबाद के बीच जल परिवहन सेवा ‘हाईब्रिड एयरोबोट’ शुरू हो सकती है। एयरोबोट से जल परिवहन की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी। सरकार की कुंभ के दौरान इस सेवा को शुरू करने की योजना है।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को पत्रकlर वार्ता में बताया कि सरकार देश में जल परिवहन को बढ़ावा देने के मकसद से गंगा और यमुना नदी में रूस निर्मित ‘हाईब्रिड एयरोबोट’ चलाने की योजना बना रही है। पिछले हफ्ते रूस की कंपनी से हाईब्रिड एयरोबोट बनाने पर सहमति बन गई है।

यह है खासियत

80 से 170 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी एयरोबोट
20-24 लोगों की बैठने की व्यवस्था होती है एयरोबोट में
60 यात्री भी सफर कर सकते हैं कुछ एयरोबोट में
3 मीटर तक हवा में भी उड़ सकता है यह
इसलिए इसमें नागरिक उड्डयन के नियम लागू नहीं होते हैं
जमीन और रेत में भी पूरी रफ्तार से चलती है
10 सेंटीमीटर पानी होने पर भी रफ्तार से चलेगी

गडकरी ने कहा कि एयरोबोट पेट्रोल, इलेक्ट्रिक व मेथेनॉल से चलाई जा सकेगी। इसकी विशेषता यह है कि नदी पर पानी 10 सेंटीमीटर होने पर भी इसे फुल रफ्तार पर चलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एयरोबोट सेवा को हल्दिया से वाराणसी के बीच शुरू किया जा सकता है।

साइकिल इस्तेमाल के लिए अभियान चलाएंगे

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जनता में साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर साइकिल ट्रैक बनाया गया है। भविष्य में शहरों की सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com