Home राष्ट्रीय Jio यूजर्स के लिए शानदार ऑफर, आपको मिल रहा है 10GB डाटा!

Jio यूजर्स के लिए शानदार ऑफर, आपको मिल रहा है 10GB डाटा!

by vdarpan
0 comment

Jio ने पिछले महीने ही टेलीकॉम सेक्टर में दूसरा साल पूरा किया है। इसके बाद कंपनी एक जियो सेलिब्रेशन पैक (Jio Celebration Pack) भी लेकर आई।
Jio ने पिछले महीने ही टेलीकॉम सेक्टर में दूसरा साल पूरा किया है। इसके बाद कंपनी एक जियो सेलिब्रेशन पैक (Jio Celebration Pack) भी लेकर आई। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि Jio अपने यूजर्स को 10 जीबी डाटा दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Jio अपने यूजर्स को ये 10 जीबी डाटा रोजाना 2 जीबी करके देगी। इस तरह पांच दिनों तक यह डाटा यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, ऐसा कोई डाटा जब हमने चैक किया तो नहीं मिला।

ऐसे में यह संभव हो कि अतिरिक्त डाटा यूजर्स को अलग अलग समय पर मिल रहा हो। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी दी गई है कि 31 अक्टूबर तक ही रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा।

जानिए कैसे चेक करें कि आपको मिला है एक्स्ट्रा डाटा या फिर नहीं?

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आपको माय जियो एप को डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद जियो के नंबर से लॉग इन करना होगा और फिर वहां आपको कई डिटेल्स मिलेंगी।

स्टेप 3: अब आपको माय प्लान्स ऑप्शन में जाना होगा। फिर यहां पर आपको अगर एक्स्ट्रा डाटा मिला होगा तो एड ऑन के साथ दिख जाएगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com