Home ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर के चिड़ियाघर में दिखेगा दुनिया का सबसे लंबा पाइथन, चेन्नई से आएगा एनाकोंडा

इंदौर के चिड़ियाघर में दिखेगा दुनिया का सबसे लंबा पाइथन, चेन्नई से आएगा एनाकोंडा

by vdarpan
0 comment

इंदौर / संयुक्त मोर्चा टीम
इंदौर के चिड़ियाघर में आएगा दुनिया का सबसे लंबा व्हाइट रेटिक्यूलेटेड पाइथन। येलो एनाकोंडा के साथ अलग-अलग 24 प्रजाति के सांप भी होंगे।
इंदौर, रामकृष्ण मुले। अब दर्शक सबसे जहरीले ब्राउन किंग कोबरा के साथ दुनिया के सबसे लंबे रेटिक्यूलेटेेड पाइथन सांप को कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में देख सकेंगे। येलो एनाकोंडा के साथ देखते मन में सिहरन पैदा करने वालेे अलग-अलग 24 प्रजाति के सांप होंगे। इन सांपों को चैन्नई, हैदराबाद के अलावा महाराष्ट्र, उत्तराखंड और तमिलनाडु से लाया जाएगा।

चिड़ियाघर में 750 फीट लंबा और 72 फीट चौड़ा रेपटाइल्स हाउस का काम अंतिम चरण में है। जू प्रबंधन की मानें तो अभी उनके पास सात प्रजातियों के सांप है। बाकी सांप जनवरी से लाना शुरू होंगे। यह अपनी तरह का प्रदेश का एकमात्र स्नेक हाउस होगा, जहां सांपों को पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण दिया जाएगा। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बने इस स्नेक हाउस में 24 इनक्लोजर (पिंजरे) बनाए गए है। हर एक में एक विशेष प्रजाति के सांप को रखा जाएगा। यहां रखे गए सांपों को बेहतर वातावरण मिले इसलिए इसका टेम्प्रेचर उनकी आवश्यकता के मुताबिक रखा जाएगा। जू एजुकेशनल ऑफिसर निहार पारुलकर ने बताया कि अभी जू प्रबंधन के पास 7 प्रजाति के 18 सांप है। रेपटाइल्स हाउस का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com