राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
मोदी ने कहा- संजय कुमार जैसे लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए
कुमार ने डॉक्टर पर दबाव बनाकर पटना और दिल्ली रेफर करवाया
मोतिहारी के केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं संजय कुमार
पिछले दिनों बिहार के मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर संजय कुमार की पिटाई हुई. संजय कुमार का दिल्ली में इलाज चल रहा है. नीतीश मंत्रिमंडल में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने इस मारपीट को सही ठहराया था. लेकिन ताजा घटनाक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मारपीट की निंदा की है.
सुशील मोदी ने कहा है कि संजय कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कोई भी भाजपा, आरएसएस का कार्यकर्ता नहीं है, इसलिए उनके ऊपर शक करना सही नहीं है. हालांकि मोदी का कहना है कि जहां हिंसा निंदनीय है वही संजय कुमार जैसे लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने जानबूझकर ऐसी टिप्पणी की. सुशील मोदी ने यहां तक कहा कि ज़्यादा चोट नहीं होने के बावजूद संजय कुमार ने डॉक्टर पर दबाव बनाकर पहले पटना फिर दिल्ली रेफर करवाया.
संजय कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. पहले उनका इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में किया गया फिर पटना और फिर दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है.