Home ब्रेकिंग न्यूज़ Karva Chauth: आयुष्मान खुराना ने कैंसर से जूझ रहीं पत्नी के लिए रखा करवा चौथ व्रत, शेयर की ये फोटो

Karva Chauth: आयुष्मान खुराना ने कैंसर से जूझ रहीं पत्नी के लिए रखा करवा चौथ व्रत, शेयर की ये फोटो

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
बॉलीवुड आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. ताहिरा के राइट ब्रेस्ट में कैंसर की कोशिकाएं विकिसत होती पाई गई थी, जिसके चलते वह आयुष्मान के लिए व्रत नहीं रख सकी हैं. आयुष्मान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी हथेली की तस्वीर साझा की जिसमें हिंदी में मेंहदी से ताहिरा का नाम लिखा है. तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, “वह इस बार व्रत नहीं कर सकतीं, लेकिन मैं करूंगा. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए. करवा चौथ.” ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था.
बता दें, ‘विकी डोनर (Vicky Donor)’ और ‘दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke haisha)’ जैसी फिल्मों से खास पहचान रखने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने 22 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी थी. बॉलीवुड एक्टर सोनाली बेंद्रे और इरफान खान की तरह ताहिरा कश्यप ने भी कैंसर की खबर इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट और वीडियो डालकर दी थी. ताहिरा कश्यप ने इस पोस्ट के जरिये बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह भी स्टेज 0 यानी शुरुआती चरण का है.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com