Home ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली : इंदिरापुरम में नाले में गिरी 10 साल की बच्ची, तलाश जारी

दिल्ली : इंदिरापुरम में नाले में गिरी 10 साल की बच्ची, तलाश जारी

by vdarpan
0 comment

दिल्ली / संयुक्त मोर्चा टीम
दिल्ली के इंदिरापुरम इलाके में एक नाले में 10 साल की बच्ची गिर गई है। घटना शुक्रवार रात 1:30 बजे की है। बच्ची का नाम प्रियंका बताया जा रहा है जो अपने परिवार के साथ कनावनी चौकी के पास झुग्गी में रहती है। प्रियंका के नाले में गिरने की खबर मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और बच्ची की तलाश की जा रही है।

प्रियंका के माता पिता संतोष और राधारानी ने बताया कि रात 11 बजे इंदिरापुरम में रावण दहन के बाद भारी संख्या में भीड़ वापस लौट रही थी। भीड़ में ही बच्ची अपने पिता के साथ घर जा रही थी। तभी अंधेरे में उनको अंदाजा नही हुआ और पिता-बेटी नाले के ऊपर से जा रहे पाइप से गुजरते समय नाले में गिर गए। पिता तो बाहर निकाल आए लेकिन बेटी नहीं निकल पाई। उसके बाद से ही प्रियंका की तलाश की जा रही है। लगातार 12 घंटे से अभियान चल रहा है और अभी तक जारी है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com