Home ब्रेकिंग न्यूज़ रुपये की गिरावट पर लगाम कसने की तैयारी, सरकार जल्द उठाएगी नए कदम

रुपये की गिरावट पर लगाम कसने की तैयारी, सरकार जल्द उठाएगी नए कदम

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
रुपये की गिरावट को रोकने और चालू खाता घाटा कम करने के लिए सरकार जल्द नए और बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। सरकार अब ऐसे उपाय करने जा रही है, जिसका असर जरिये लंबे समय तक टिकने वाला रहे। सूत्रों ने हिन्दुस्तान को बताया है कि नए उपायों के तहत सरकार वेनेजुएला और ईरान से रुपये में और तेल के बदले सामान निर्यात करने की नीति की तरह कच्चा तेल खरीदेगा।

इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है, इस रणनीति पर प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय की बैठक हो चुकी है। अब योजना को अंतिम रूप देने के लिए जल्द एक बैठक और होनी है। इसके साथ ही इन दोनों देशों के साथ रुपये में भी कारोबार करने की भी योजना बनाई जा रही है। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले महीने 26 सितंबर को ही 19 चीजों पर आयात शुल्क बढ़ाया था। अब वित्त मंत्रालय के अधिकारी 5-6 नई चीजों पर भी ड्यूटी बढ़ाने की लिस्ट तैयार कर रहे हैं।

चालू खाता घाटा रोकने की तैयारी

सरकार प्रवासी भारतीयों के लिए भारत में डॉलर भेजना सस्ता करने के लिए भी कदम उठाने की तैयारी में है। मौजूदा दौर में विदेश से भारत में डॉलर भेजने पर रेमिटेंस चार्ट का खर्च पांच फीसदी तक होता है। सरकार इसी खर्च को घटाने पर विचार कर रही है, जिसके बाद भारत में डॉलर भेजना सस्ता हो जाएगा। इसके लिए फेमा के नियमों में बदलाव भी करना पड़ सकता है। सूत्र बताते हैं कि सरकार ये बदलाव करने के लिए भी तैयार है।
सोने और हीरे पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विचार

सोने और हीरे पर आयात शुल्क भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल सरकार आयात शुल्क के मौजूदा प्रभावों का आकलन कर रही है। जरूरी हुआ तो यहां भी ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com