यूपी / संयुक्त मोर्चा टीम दीपावली और धनतेरस पर प्रदेश में बिजली कटौती नहीं होगी। पूरे प्रदेश को 24 घंटे सप्लाई मिलेगी। इसके लिए यूपी पॉवर कारपोरेशन ने भी तैयारी कर ली है। 2500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीदी जा रही है।
चेयरमैन आलोक कुमार ने शनिवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसमें उत्पादन निगम, वितरण, पॉवर परचेज आदि से जुड़े अधिकारियों को नवरात्रों से लेकर दीपावली तक बिजली आपूर्ति को निर्बाध रखने के लिए कहा गया है। कारपोरेशन का अनुमान है कि इन दिनों में सामान्य सप्लाई 17500 मेगावाट से अधिक बिजली की डिमांड होगी। इसको पूरा करने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्रों से 2500 मेगावाट अधिक बिजली खरीदे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
चेयरमैन के निर्देश हैं कि त्योहारों पर सभी को पूरी बिजली दी जाए। अभी से सबस्टेशनों पर अधिकारियों और गैंग की देर रात तक निगरानी ड्यूटी तय करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इमरजेंसी के लिए पर्याप्त संख्या में गैंग की तैनाती हो ताकि फाल्ट को जल्द से जल्द ठीक कराया जा सके। प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए शक्ति भवन में भी एक निगरानी टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए।