102
राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स के लिए एक अहम खबर है। कंपनी ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किए हैं। इन दोनों प्लान्स की कीमत 29 और 9 रुपये है। हालांकि, BSNL ने दोनों प्रीपेड प्लान्स को बदलकर अब डाटा कम कर दिया है। दोनों प्लान्स का ऐलान कंपनी ने अगस्त महीने में किया था।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL के इन दोनों प्लान्स की घोषणा हुई थी, तब 50 रुपये से कम कीमत में आने वाले ये दोनों प्लान्स एक तरह के सबसे बढि़या प्लान्स थे। लेकिन अब इन दोनों प्लान्स में हुए बदलाव के बाद, कई अन्य कंपनियां इससे बेहतर प्लान दे रही है।