Home खेल BIGG BOSS 12: शिवाशीष ने किया कुछ ऐसा कि सृष्टि ने की घर छोड़ने की जिद

BIGG BOSS 12: शिवाशीष ने किया कुछ ऐसा कि सृष्टि ने की घर छोड़ने की जिद

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क की वजह से कई हंगामे हो गए हैं। पहले जसलीन-अनूप जलोटा का ब्रेकअप और अब सृष्टि और शिवाशीष की भयंकर लड़ाई। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि नॉमिनेशन टास्क के दौरान सृष्टि ने शिवाशीष के सामने डिमांड रखी कि उन्हें सौरभ को छुड़ाने के लिए अपने और जोड़ीदार के सारे कपड़े खत्म करने होंगे। इसके साथ ही अपने सिर और चेहरे के बाल भी हटाने पड़ेंगे।

शिवाशीष ये टास्क करने के लिए तैयार हो जाते हैं, लेकिन जैसे ही शिवाशीष ऐसा करने वाले होते हैं तभी सृष्टि उन्हें रोक देती हैं। इसी दौरान शिवाशीष भड़क जाते हैं और फिर दोनों में बहस होनी शुरू हो जाती है।

टास्क खत्म होने पर सृष्टि लूजर सॉन्ग गाने लगती हैं। इस बात से चिढ़कर शिवाशीष भी उनके लिए कोई गलत शब्द बोल देते हैं, जो एक गाने का हिस्सा होता है। लेकिन सृष्टि को ये सुनकर बहुत गुस्सा आ गया और फिर हंगामा शुरू हो गया।

सृष्टि इसके बाद घर से बाहर जाने की जिद करती हैं। श्रीसंत भी शिवाशीष को सृष्टि से माफी मांगने को कहते हैं। वहीं शिवाशीष का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। वो बस गाना गा रहे थे।

BIGG BOSS 12: जसलीन से जोड़ी तोड़ने के बाद अब अनूप जलोटा ने कही ये बड़ी बात

ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर भाई रणधीर ने कही ये बात

B’Day SPL: सोहा की इस बात से डरती हैं उनकी भाभी करीना कपूर खान

रोमिल पर भड़के श्रीसंत, कहा- बाहर निकलने से पहले तुझे मारूंगा

शो का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में श्रीसंत और रोमिल बहस कर रहे हैं। इस झगड़े की शुरुआत तब होती है जब रोमल श्रीसंत को चैलेंज करते हुए कहते हैं कि आप मेरे से अच्छी लेग स्पिन बॉल नहीं डाल सकते। ये सुनकर ही श्रीसंत को गुस्सा आ जाता है और वो बिग बॉस से कहते हैं कि वो फालतू की बात नहीं सुन सकते। जब रोमिल चुप नहीं होते तो श्रीसंत गुस्से में रोमिल को धमकाते हुए कहते हैं, वकील साहब इतना दम है तो निकल बाहर। इसके जवाब में रोमिल, श्रीसंत से कहते हैं, ‘क्या कर लेगा लप्पड़ खाना है क्या?’

रोमिल की इस धमकी को सुनने के बाद श्रीसंत कहते है, ‘जब आएगा तो बता दूंगा और जाने से पहले इसको पीट कर ही जाऊंगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com