नयी दिल्ली ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स गये जहां उनका श्वास संबंधी संक्रमण और गुर्दे संबंधी बीमारी का उपचार चल रहा है।
पिछले काफी समय से रूग्ण चल रहे वाजपेयी को आज अखिल भारतीय आयुविर्ज्ञान संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में इस प्रमुख चिकित्सा संस्थान में भर्ती करवाया गया।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मोदी ने चिकित्सों से बात कर वाजपेयी की कुशलता के बारे में पूछा। उन्होंने वाजपेयी के परिजनों से भी बातचीत की।
बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने करीब 50 मिनट अस्पताल में गुजारे।