100
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों से आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में तीन तलाक विधेयक पारित करने और सामान्य लोगों, दलितों, वंचितों के हित में बजट तैयार करने में सहयोग का आह्वान किया है।
श्री मोदी ने आज यहां संसद भवन परिसर में कहा कि पिछले सत्र में सरकार का प्रयास और देश की आस्था तथा अपेक्षा थी कि तीन तलाक पर राजनीति नहीं होगी और मुस्लिम महिलाओं को उनका हक मिलेगा।
लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार तीन तलाक विधेयक पारित नहीं करवा सकी।