संयुक्त मोर्चा टीम।नयी दिल्ली, 23 मई पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल, बंगलादेश और भूटान के साथ चीन, जापान, रूस, इजरायल, पुर्तगाल और मालदीव समेत विश्व के तमाम देशों के नेताओं नेे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रचंड बहुमत की आेर बढ़ने पर श्री मोदी को फोन करके बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी भारतीय प्रधानमंत्री को फोन किया और विजय हासिल करने पर बधाई दी।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने श्री मोदी को संदेश भेज कर उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को संसदीय चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने पर बधाई दी है। उन्हाेंने बाद में श्री मोदी को फोन कर भी बधाई दी और सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सबसे अनोखे तरीके से हिन्दी में ट्वीट करके श्री मोदी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी ,आपकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ठ मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट माॅरिसन ने प्रधानमंत्री के तौर पर दोबारा चुने जाने पर श्री मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत, जीवंत और रणनीतिक साझीदारी है तथा हमारी आर्थिक साझीदारी दोनों देशों के संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेगी। उन्हाेंने कहा मैं आपके साथ जल्द मुलाकात के प्रति आशान्वित हूं।
पुतिन, जिनपिंग समेत विश्व के कई प्रमुख नेताओं ने मोदी को दी बधाई
204
previous post