Home राष्ट्रीय राजीव को लेकर कांग्रेस का मोदी पर करारा हमला

राजीव को लेकर कांग्रेस का मोदी पर करारा हमला

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।नयी दिल्ली 05 मई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की टिप्पणी को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि लड़ाई खत्म हो चुकी है तथा उन्हें कोई बचा नहीं पायेगा।
श्री गांधी ने रविवार को ट्वीट किया कि उनके पिता पर हमला करना भी श्री मोदी को बचा नहीं पायेगा। उन्होंने कहा मोदी जी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको बचा नहीं पायेगा। सप्रेम एवं आलिंगन के साथ- राहुल।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी श्री माेदी पर शहीद के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री ने बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का अपमान किया है। उन्होंने ट्वीट किया शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी यह देश धोखेबाज को कभी माफ नहीं करता
श्री मोदी शनिवार को एक चुनावी रैली में बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए श्री राजीव गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोला था। मोदी ने कहा था आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। यह देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजों को कभी माफ नहीं करता।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com