Home ब्रेकिंग न्यूज़ थप्पड़ कांड के लिए मोदी दें इस्तीफा: केजरीवाल

थप्पड़ कांड के लिए मोदी दें इस्तीफा: केजरीवाल

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।नयी दिल्ली, 05 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को एक युवक की ओर से खुद को थप्पड़ मारे जाने की घटना के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ होने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि उन्हें (श्री मोदी को) तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस घटना को दिल्ली के लोगों पर हमला बताते हुए श्री मोदी से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने थप्पड़ मारने की घटना की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी घटनाओं से नहीं घबरायेंगे तथा अपनी आखिरी सांस तक अपने देश के लिए लड़ते रहेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा अगर किसी अन्य मुख्यमंत्री पर ऐसा हमला होता है, तो क्या पुलिस आयुक्त अपनी नौकरी बचा लेते? खुद प्रधानमंत्री को इस तरह की घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए। इस हमले के लिए पुलिस जिम्मेदार नहीं है, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि हमलावर की पत्नी ने एक बयान में कहा है कि उसका पति मोदी भक्त है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com