Home राष्ट्रीय मोदी को चुनाव आयोग ने दी एक बार फिर क्लीन चिट

मोदी को चुनाव आयोग ने दी एक बार फिर क्लीन चिट

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।नयी दिल्ली 02 मई चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर क्लीन चिट दे दी है।
आयोग ने 21 अप्रैल को राजस्थान के बाड़मेर में दिए गए भाषण को आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। उसने राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी।
बाड़मेर के चुनाव अधिकारी ने श्री मोदी के भाषण का मूल पाठ आयोग को भेज दिया था जो दस पृष्ठों का था। आयोग ने उसका अध्य्यन करने पर पाया कि श्री मोदी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नही किया।
बाड़मेर में प्रधानमंत्री ने कहा था पाकिस्तान कहता था कि हमारे पास न्यूक्लियर बटन है… तो हमारे पास क्या है… ये दिवाली के लिए रखा है क्या?
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्त सुषमा देव की याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यालय ने आयोग को छह मई तक श्री मोदी के सभी मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com