Home ब्रेकिंग न्यूज़ राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी को लेकर राहुल को दिया नोटिस

राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी को लेकर राहुल को दिया नोटिस

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।नयी दिल्ली, 23 अप्रैल
उच्चतम न्यायालय ने राफेल मामले में अदालत के फैसले पर टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया।
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में श्री गांधी और श्रीमती मीनाक्षी लेखी की ओर से दलीलें सुनने के बाद श्री गांधी को नोटिस जारी किया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।
उल्लेखनीय है कि श्री गांधी ने राफेल मामले को लेकर शीर्ष अदालत में 14 दिसंबर को दायर पुनर्विचार याचिका को स्वीकार करने के फैसले को लेकर उत्तर प्रदेेश के अमेठी में कहा था कि अदालत ने मान लिया है कि चौकीदार (श्री नरेंद्र मोदी) चोर है। इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं नयी दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने उच्चतम न्यायालय में श्री गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
श्री गांधी ने अदालत द्वारा स्पष्टीकरण मांगने पर सोमवार को 19 पृष्ठों का हलफनामा दायर कर कहा था कि चुनावी सरगर्मी के कारण आवेश में आकर उन्होंने अदालती सुनवाई को लेकर टिप्पणी कर दी थी, जिस पर उन्हें खेद है। श्री गांधी ने अदालत को यह भी भरोसा दिया था कि वह अदालती कार्यवाही को लेकर भविष्य में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने राजनीतिक विरोधियों द्वारा अपने बयान को गलत ढंग से इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com