जम्मू 20 जनवरी ,पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए आज जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो नागरिकों की मौत हो गई।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के आज सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें सेना का सिपाही मंदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया।
प्रवक्ता के मुताबिक सेना पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।