Home राष्ट्रीय आडवाणी पर बयान ने आहत किया, राहुल भाषा की मर्यादा रखें : सुषमा स्वराज

आडवाणी पर बयान ने आहत किया, राहुल भाषा की मर्यादा रखें : सुषमा स्वराज

by vdarpan
0 comment

नई दिल्लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ पार्टी में हो रहे व्यवहार को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर गहरा एतरात व्यक्त करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस आध्यक्ष को भाषा की मर्यादा बनाये रखनी चाहिए . सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ राहुल जी – अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें . ’’
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का अपमान किया है और अपने गुरू का अपमान करना हिंदू संस्कृति नहीं है. राहुल ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भाजपा हिंदुत्व की बात करती है. हिंदुत्व में गुरू सर्वोच्च होता है. वह गुरू शिष्य परंपरा की बात करती है. मोदी के गुरू कौन हैं? आडवाणी हैं. मोदी ने आडवाणी को बाहर का रास्ता दिखा दिया, ‘‘ जूता मार के स्टेज से उतार दिया.’’

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com