Home ब्रेकिंग न्यूज़ सिरोही में मिग-27 फाइटर प्लेन हुआ क्रैश

सिरोही में मिग-27 फाइटर प्लेन हुआ क्रैश

by vdarpan
0 comment

राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज से बड़ी खबर आ रही है. यहां फाइटर प्लेन के क्रैश होने की सूचना मिल रही है. सिरोही के गोडाणा गांव के बांध क्षेत्र में फाइटर प्लेन के गिरने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.

एएनआई की ट्वीट के अनुसार, रविवार सुबह मिग-27 यूपीजी एयरक्राफ्ट जोधपुर से अपने रूटीन उड़ान के दौरान क्रैश हुआ है. 

इससे पहले भी फरवरी में राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक मिग-27 ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. हादसा वायुशक्ति अभ्यास प्रदर्शन के दौरान हुआ था. मिग 27 का प्लेन खेतोलाई गांव के पास फील्ड फायरिंग रेंज में उड़ते वक्त जमीन पर आ गिरा. घटना 98 परमाणु परीक्षण स्थल से एक किलोमीटर दूर हाईवे की तरफ तरफ हुई थी, जो फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर का इलाका है.

वहीं, 28 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था. पायलट के विमान को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया. जिसके बाद लड़ाकू विमान क्रैश होकर खेत में गिरा, उसमें आग लग गई थी.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com