लखनऊ, 27 मार्च कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी के दौरे पर हैं। यहां से वह रायबरेली और फिर अयोध्या जायेंगी।
राजधानी के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर बुधवार को पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, उनकी बेटी और विधायक आराधना मिश्रा एवं विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू आदि ने श्रीमती वाड्रा का स्वागत किया।
कांग्रेस महासचिव ने कुछ नेताओं से उनकी मांगें सुनीं लेकिन पार्टी के कुछ प्रत्याशियों को हवाई अड्डे पर देखकर नाराज होते हुये कहा कि स्वागत करने के लिये आने की जगह उन्हें अपने क्षेत्र में वक्त बिताना चाहिये।
बाद में वह अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के लिये रवाना हो गयीं। वहां श्रीमती वाड्रा कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगी। रात्रि विश्राम के बाद वह गुरुवार (28 मार्च) को अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली जायेंगी।
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि रायबरेली से प्रियंका शुक्रवार (29 मार्च) को अयोध्या जायेंगी और वहां प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद रोड शो करेंगी।
इस बीच, अमेठी के मुसाफिरखाना कस्बे में सुश्री वाड्रा के खिलाफ कई जगह बुधवार को पोस्टर लगे देखे गये। इन पोस्टरों में बीते पांच साल में उनके अमेठी न आने के बारे में सवाल पूछे गये हैं। इन पोस्टरों में लिखा है,क्या खूब लगती हो, क्या पांच साल बाद ही अमेठी में दिखती हो
अमेठी और रायबरेली के दौरे पर प्रियंका, अयोध्या भी जायेंगी
95
previous post