Home राष्ट्रीय Box Office: होली वीकेंड में केसरी का धमाल, 3 दिन में कमाए इतने करोड़

Box Office: होली वीकेंड में केसरी का धमाल, 3 दिन में कमाए इतने करोड़

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज हो चुकी है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

अक्षय कुमार उन कलाकारों में से एक हैं जो सुपरस्टार के ट्रेंड को फॉलो नहीं करते बल्कि उससे अलग काम करते हैं. आमतौर पर देखा गया है कि कोई भी बड़ा कलाकार साल में 1-2 से ज्यादा फिल्में नहीं करता. मगर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार साल में 4-5 फिल्में आराम से कर जाते हैं. साल 2019 में भी उनके पास कई सारी फिल्में हैं. इन्हीं में से एक फिल्म केसरी रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है. हालांकि इसके बावजूद भी फिल्म ओपनिंग डे की कमाई से आगे नहीं बढ़ पाई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 18.75 करोड़ की कमाई की.  तरण ने ये भी कहा है कि फिल्म के लिए रविवार एक महत्वपूर्ण दिन होगा. फिल्म रविवार को 80 करोड़ से ऊपर जा सकती है. फिल्म के 3 दिनों का कुल कलेक्शन 56.51 करोड़ हो गया है.

केसरी की बात करें तो इसे वर्ल्ड वाइड 4,200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जबकी देशभर में इसे कुल 3,600 स्क्रीन्स मिली हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म की कहानी सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. अक्षय कुमार ने फिल्म में लीडिंग रोल प्ले किया है. वे हवलदार इसहार सिंह के रोल में हैं. सारागढ़ी की लड़ाई साल 1897 में लड़ी गई थी. इस दौरान 21 सिख सोल्जर्स ने करीब 10, 000 अफ्गानी सेना को टक्कर दी थी. बता दें  कि मूवी को पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म रविवार को कितनी कमाई करती है और 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने में कितना समय लेती है. 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com