राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
गुरुग्राम में होली के मौके पर क्रिकेट खेल रहे मुस्लिम परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई और उन्हें पाकिस्तान जाने को कहा गया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, रॉड, हॉकी स्टिक और पाइप से मुस्लिमों को पीटा गया.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित मुस्लिम परिवार ने कहा है कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया.
बताया जा रहा है कि सबसे पहले बाइक पर दो लोग आए जो शराब के नशे में थे. उन्होंने गाली दी और पाकिस्तान जाओ, बोला. जाते-जाते एक शख्स को थप्पड़ मारा.
थोड़ी देर बाद एक भीड़ आई और सबके पास लाठी-डंडे वगैरह थे. इन लोगों ने मुस्लिमों की पिटाई शुरू कर दी.
शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काफी लोग 3 से 4 मुस्लिम लोगों को पीट रहे हैं. घटना गुरुग्राम के भोंडसी क्षेत्र की है. पुलिस ने महेश नाम के एक आरोपी को पकड़ा है. पूछताछ की जा रही है.
घटना पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”ये विडीओ देखिए. हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं. इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है. इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है.”
केजरीवाल ने एक और ट्वीट में लिखा- “हिट्लर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिट्लर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका ख़ून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के ख़िलाफ़ केस करती थी. मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिट्लर के रास्ते चल रहे हैं. पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है
एएनआई के मुताबिक, घटना में पीड़ित समीरा ने बताया- ‘हम अतिथियों के लिए खाना बना रहे थे कि अचानक वे लोग आ गए. जब मैंने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने डंडों से पीटा. ‘
समीरा ने कहा- मैंने पूछा कि क्या हुआ है. लेकिन उन लोगों ने कहा कि आज इन मुल्लों को छोड़ना नहीं. वे ऊपर गए, खिड़कियां और दरवाजें तोड़ दी और बुरी तरह पीटा.
घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसी मुद्दे पर किए गए केजरीवाल के ट्वीट को 2 हजार से अधिक बार रिट्वीट किया गया है.
वहीं, घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि गुरुग्राम में मोहम्मद साजिद और उनके परिवार पर जो गुजरी वो कल्पना से परे है. देश के भाईचारे को बिगाड़ने वाले नेता ये बात नहीं समझ रहे हैं कि नफरत ऐसा जहर है जो सब को ध्वस्त कर देगा.