Home ब्रेकिंग न्यूज़ आंध्र और अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने उतारे 177 प्रत्याशी

आंध्र और अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने उतारे 177 प्रत्याशी

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

बीजेपी आज अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है.बताया जा रहा है पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बेगूसराय से गिरिराज सिंह का टिकट पक्का है. आज यूपी के कोर ग्रुप के साथ अमित शाह की बैठक भी है. वहीं, कांग्रेस ने ऐलान किया है कि हम सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की सात अहम सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. इसमें मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद शामिल है.

Highlights

  • शनिवार देर रात तक चली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई नेता रहे मौजूद
  • आज जारी की जा सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
  • कुछ सीटों पर फैसला, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को टिकट
  • आज यूपी कोर ग्रुप की अहम बैठक, सीएम योगी भी होंगे शामिल

राजबब्बर ने कहा कि महान दल के साथ हमारा गठबंधन है, लेकिन वह लोकसभा का चुनाव हमारे चुनाव चिन्ह पर लड़ना चाहते हैं. पार्टी हाईकमान इस पर फैसला लेगा. हमने जन अधिक्कार पार्टी (JAP) के साथ 7 सीटों पर गठबंधन किया है. उनमें से JAP 5 पर लड़ेगी और हम 2 पर लड़ेंगे.

राजबब्बर ने किया ऐलानउत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस ने सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़ी है. कांग्रेस मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, अखिलेश यादव की सीट (अगर चुनाव लड़ते हैं तो), मायावती की सीट (अगर चुनाव लड़ती हैं तो), अजित सिंह और जयंत चौधरी की सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी. उन्होंने कहा कि कृष्णा पटेल की अपना दल को गोंडा और पीलीभीत की सीट दी गई है.

पासवान की एलजेपी को मिलीं ये 6 सीटेंरामविलास पासवान की एलजेपी के खाते में गठबंधन के तहत जो 6 सीटें आई हैं, उनमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा हैं.

बिहार में इन सीटों पर लड़ेगी जेडीयूनीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनमें वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर,बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट,जहानाबाद और गया शामिल हैं.

बिहार में इन सीटों पर लड़ेगी बीजेपीभारतीय जनता पार्टी के खाते में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद सीट आई हैं.

बिहार में NDA के बीच सीटों के नाम फाइनलबिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा पहले ही हो गया था, जिसके तहत बीजेपी और जेडीयू के खाते में 17-17 व एलजेपी के पास 6 सीटे हैं. आज पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी गई और तीनों दलों के बीच अपनी-अपनी सीट के बंटवारा कर लिया गया. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया है.

जावडेकर बोले- देश के गरीबों का अपमान कर रही है कांग्रेसकेंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज गाली गलौज पर उतर आई. मौत का सौदागर, खून की दलाली, नाली की कीड़ा, नटवरलाल, गंदा आदमी, नीच आदमी ये सब गालिया मोदी को दी जा रही है. कल कांग्रेस नेता ने मोदी मतलब मसूद-ओसामा-दाऊद-आईएसआई कहा. कांग्रेस की ये संस्कृति और सोच है. गाली गलौज कांग्रेस के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि चौकीदार, चायवाला, पकौड़ेवाला, जो इमानदारी और मेहनत से खाते है, कांग्रेस उसको चोर कह रही है और अपमान कर रही है. कांग्रेस समझ ले कि गरीब और मेहनत करने वाले उसको सबक सिखाएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा है. बता दें, शनिवार को ही पीएम मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन की शुरुआत की थी.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यूपी के नेताओं की बैठक बुलाई बैठक है. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहेंगे. आज शाम 6 बजे शाह के आवास पर बैठक होगी. बैठक में यूपी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. साथ ही एक क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन पर भी चर्चा होगी

गंगा यात्रा से पहले प्रियंका गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को एक खत लिखा है. इमसमें उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी आपके सबके साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है. मैं जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा-सभी सादनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर फिर से हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी का यह पहला चुनावी कम्पेन साबित करता है कि बीजेपी कितनी ज्यादा भयभीत है जो विनाशकाले विपरीत बुद्धि की मिसाल है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंच गई हैं. यहां पर वह आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद सोमवार से प्रियंका की गंगा यात्रा शुरू होगी. प्रयागराज से वाराणसी तक प्रियंका स्टीमर के जरिए यात्रा करेंगी.

आज कई प्रदेशों के कोर ग्रुप की बैठकवहीं, आज कई प्रदेशों के कोर ग्रुप की बैठक है. इनमें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तमिलनाडु शामिल है. इन प्रदेशों के नेताओं के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद 18 मार्च यानि सोमवार को फिर चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक के बाद बीजेपी 80 सीटों की लिस्ट जारी कर सकती है

इन सीटों पर हो गया है फैसलासूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट मिलेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार बनेंगे. पिछली बार वह नवादा से सांसद थे. केंद्रीय आरके सिंह फिर से आरा से अपनी किस्मत आजमाएंगे. केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण से टिकट मिलेगा. राजीव प्रताप रुडी को छपरा और संजय जायसवाल को पश्चिमी चंपारण से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

आठ घंटे तक चली बैठकबीजेपी दफ्तर में चुनाव समिति की 8 घंटे तक मैराथन बैठक चली. माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार की कुछ सीटों और पूर्वोत्तर की अधिकतर सीटों पर फैसला हो चुका है. बस इसका औपचारिका ऐलान बाकी है. शनिवार देर रात हुई बैठक में त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. खासकर उन सीटों पर पहले विचार हुआ जहां पहले चरण में ही 11 अप्रैल को मतदान होना है. .

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com