116
नयी दिल्ली, जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ उनके पांच सहयोगियों को लिखित में शिकायत भेजी है।
श्री भूषण ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को यह शिकायत भेजी गयी है, उनमें वे चार वरिष्ठ न्यायाधीश भी शामिल हैं, जिन्होंने गत शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए न्यायमूर्ति मिश्रा के कामकाज पर अंगुलियां उठायी थीं।