Home ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं चलेगी शीला की? पीसी चाको ने कहा- दिल्ली में AAP से गठबंधन जरूरी

नहीं चलेगी शीला की? पीसी चाको ने कहा- दिल्ली में AAP से गठबंधन जरूरी

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

पीसी चाको ने कहा कि हमने वर्किंग कमेटी में फैसला लिया था कि बीजेपी को 2019 चुनाव में हराने के लिए जितने भी समान विचारधारा के लोग हैं उनसे गठबंधन करेंगे तो पार्टी की नीति गठबंधन करना है. अन्य राज्यों में कांग्रेस ने डीएमके, आरजेडी, एनसीपी के साथ गठबंधन किया है.

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी में मची रार अब सतह पर आ गई है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने खुले तौर पर दिल्ली में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन की वकालत की है. उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी को हराने के लिए बाकी राज्यों में अगर कांग्रेस गठबंधन कर रही है तो दिल्ली में भी पार्टी को गठबंधन करना चाहिए.

चाको ने कहा कि हमने वर्किंग कमेटी में फैसला लिया था कि बीजेपी को 2019 चुनाव में हराने के लिए जितने भी समान विचारधारा के लोग हैं उनसे गठबंधन करेंगे तो पार्टी की नीति गठबंधन करना है. अन्य राज्यों में कांग्रेस ने डीएमके, आरजेडी, एनसीपी के साथ गठबंधन किया है.

राहुल जल्दी करेंगे फैसला

पीसी चाको ने शीला की आपत्ति पर दो टूक कहा कि मेरी राय में गठबंधन होना चाहिए. कांग्रेस और AAP मिलकर दिल्ली में सातों सीटों पर बीजेपी को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी राहुल गांधी और शीला दीक्षित को कहा है वर्किंग कमेटी के फैसले के बाद कांग्रेस की नीति है कि अन्य सभी राज्यों की तरह गठबंधन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल से हमारे मतभेद हैं लेकिन बीजेपी को हराने के लिए हम लोग एक हो सकते हैं. बीजेपी को संयुक्त रूप से हराने के लिए हम लोग साथ हो सकते हैं और दिल्ली की 7 सीट बीजेपी को हम बीजेपी को नहीं दे सकते.

दिल्ली के प्रभारी चाको ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी विरोधी वोट बंट गया था, अगर तीनों दलों के बीच आपस में लड़ाई होगी तो बीजेपी विरोधी वोट बट जायेगा और हमें इसे ही रोकना है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर कांग्रेस एक-दो दिन फैसला लेगी, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली में नहीं हैं और उनके आने के बाद इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

चाको ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस को गठबंधन का कोई अनुभव नहीं है इस वजह से थोड़ी दिक्कतें सामने आ रही है. हमने बिहार और महाराष्ट्र में पहले भी गठबंधन किया है. दिल्ली में हम हमेशा अकेले लड़े हैं इसलिए थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com