Home ब्रेकिंग न्यूज़ रैली में हो जाए हमला तो कैसे करेंगे सामना, जवानों ने मोदी के सामने दिखाया ड्रिल

रैली में हो जाए हमला तो कैसे करेंगे सामना, जवानों ने मोदी के सामने दिखाया ड्रिल

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

हमारे सुरक्षाबल हर तरह की मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार हैं, हाल ही में CISF के स्थापना दिवस के दौरान इसी की झलक देखने को मिली. जब जवानों ने प्रधानमंत्री के सामने एक मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया.

अगर किसी नेता की सभा में कोई अप्रिय घटना होती है तो क्या उसका सामना करने के लिए हमारे जवान तैयार हैं. क्या हमारे जवान नेता या किसी बड़ी हस्ती को सुरक्षित किसी संकट से बचा सकते हैं. इन सभी सवालों का जवाब ‘हां’ में ही मिलेगा. क्योंकि हमारे जवान हर जगह मुस्तैद हैं और किसी भी संकट से निपटने के लिए तैयार हैं. इस बात का सबूत हमारे जवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ही दिया.

हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 50वें स्थापना दिवस में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे तो सुरक्षाबलों ने इसका उदाहरण भी दिया. एक मॉक ड्रिल के जरिए सुरक्षाबलों ने किसी भी संकट से निपटने की स्थिति को दिखाया.

यहां मॉक ड्रिल में दिखाया गया कि अगर कोई नेता रैली को संबोधित कर रहा है और उसी समय रैली में कोई हमला होता है तो उस दौरान सुरक्षाबल किस तरह नेता को बचाते हुए, जनता को सुरक्षित रखते हुए वहां कैसे हमलावरों को करारा जवाब देते हैं.

चूंकि, इस प्रकार की स्थिति में सबसे पहले पद पर बैठे व्यक्ति को वहां से निकालना जरूरी होता ताकि हालात ज्यादा ना बिगड़ें. मॉक ड्रिल में दिखाया गया है कि सुरक्षाबल लगातार हो रहे धमाके और गोलीबारी के बीच नेता को सुरक्षित उस स्थान से निकालते हैं. और ये सिर्फ एक मिनट के भीतर ही होता है. सरकारी न्यूज़ चैनल दूरदर्शन का ये वीडियो देखें…

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए जवानों को सलाम किया था. PM मोदी ने यहां कहा था कि जब दुश्मन सीधे युद्ध करने की स्थिति में नही होता है तो वह देश के अंदर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा होता है, जिसका सामना करने के लिए सुरक्षाबल किस तरह तैयार हैं. मोदी ने इस दौरान कई जवानों को सम्मानित किया और उनसे सीधे संवाद भी किया.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com