राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
Injured Kane Williamson could sit out the third Test against Bangladesh beginning Saturday in Christchurch and might have to delay his departure for the Indian Premier League (IPL), New Zealand said Tuesday. केन विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार से क्राइस्टचर्च में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.
चोटिल केन विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार से क्राइस्टचर्च में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. अब इस कीवी धुरंधर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहुंचने में भी देर हो सकती है. आईपीएल के मुकाबले 23 मार्च से शुरू होंगे. कप्तान विलियमसन वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान फील्डिंग के समय चोटिल हो गए थे. न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी और 12 रनों से जीता.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि स्कैन से पता चला है कि विलियमसन कंधे में हल्की चोट आई है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें वहां पर दर्द हो रहा है, लेकिन यह बड़ी चोट नहीं है. उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चोट ज्यादा न बढ़े. वह क्राइस्टचर्च आएंगे और हम तब आकलन करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं.’
विलियमसन को बांग्लादेश सीरीज के बाद भारत जाकर आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ना है. स्टीड ने कहा, ‘हमने जैसे उम्मीद लगाई है, अगर चीजें उसी तरह से आगे बढ़ती हैं तो फिर आईपीएल में उनके लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए. लेकिन वह भी जानते हैं कि अगर वह शत प्रतिशत फिट नहीं रहते हैं, तो हम उन्हें कुछ दिन और रोक सकते हैं. हम सुनिश्चित होना चाहेंगे कि वह भारत जाने से पहले पूरी तरह फिट रहें,’
उधर, शॉर्ट पिच गेंदों के विशेषज्ञ नील वैगनर की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने दो दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को पारी और 12 रनों से हराकर एक मैच पहले ही तीन मैचों की सीरीज अपने नाम की.
इस तरह से न्यूजीलैंड ने 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. वह पहली बार लगातार पांच सीरीज जीतने में भी कामयाब रहा. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट पारी और 52 रनों से जीता था, वैगनर (45 रन देकर पांच विकेट) के बाउंसर का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और उसकी टीम दूसरी पारी में 209 रनों पर आउट हो गई, बांग्लादेश ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने मैन ऑफ द मैच रॉस टेलर (200) के दोहरे शतक की मदद से अपनी पारी छह विकेट पर 432 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.