Home ब्रेकिंग न्यूज़ Lok sabha chunav: 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में वोटिंग, 23 मई को आएंगे नतीजे

Lok sabha chunav: 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में वोटिंग, 23 मई को आएंगे नतीजे

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

Lok Sabha Election Date Announcement लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. शाम 5 बजे विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. लोकसभा चुनाव के साथ ही 5 राज्यों आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है. लोकसभा के चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं. हालांकि, जम्मू-कश्मीर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
Highlights

  • चुनाव आयोग आज चुनावों की तारीखोें का कर सकता है ऐलान
  • 7-8 चरण में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव
  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का भी हो सकता है ऐलान
  • आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा के चुनाव का ऐलान संभव
  • जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के ऐलान पर सस्पेंस बरकरार

मायावती का पीएम मोदी पर वारबसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाएगी और पीएम मोदी की खोखली व हवा-हवाई घोषणाओं व शाही खर्चों से देश को मुक्ति मिल जाएगी.

पंजाब में तैयारियां पूरीपंजाब की 13 लोकसभा सीटों के ऊपर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. पंजाब में इस बार 2 करोड़ 3 लाख मतदाता 13 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का फैसला करेंगे. इस बार 189 से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात की जानी है.

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी आगामी आम चुनाव के सिलसिले में आज यानी 10 मार्च, 2019 को शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

मार्च के आखिरी महीने में पहले चरण का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

चुनाव तारीखों के ऐलान होने की खबर आने के बाद पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. गुजरात बीजेपी ने शाम 4 बजे अपने पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है. इसके अलावा गुजरात कांग्रेस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि विदाई पर्व का आज पहला दिन है, बेरोजगार नौजवान, तड़पता किसान तैयार बैठे हैं आज वो दिन है, जब उनका इंतजार खत्म हो रहा है.

AAP ने उठाए सवाल, उमर ने किया स्वागतचुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या चुनाव आयोग भाजपा कार्यालय से संचालित होता है? 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 5 दिनों में मोदी जी ने कई रैली, सभा कर लिया, आज गाजियाबाद का भाषण के बाद चुनाव की घोषणा, आचार संहिता के बाद पोस्टर तो उतारने ही पड़ेंगे अब आप कह रहे हैं भाजपा सेना के शौर्य का इस्तेमाल न करें.’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘तारीखों का ऐलान कीजिए और अच्छी लड़ाई लड़ने दें.’

पिछले तीन चुनावों के तारीखसूत्रों के मुताबिक, 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं. पिछले तीन चुनावों के आंकड़ों पर गौर करें तो 2004 में 20 अप्रैल से 10 मई के बीच 4 चरणों में, 2009 16 अप्रैल से 13 मई के बीच 5 चरणों में और पिछले यानी 2014 के आमचुनाव 7 अप्रैल से 12 मई के बीच सबसे ज्यादा 9 चरणों में हुए थे. मतगणना 16 मई को हुई थी और लोकसभा का गठन 3 जून को हुआ था

अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में चुनावचुनाव आयोग विज्ञान भवन में आज शाम पांच बजे लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में हो सकता है. इस दौरान आयोग जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के विधानसभा चुनावों का भी ऐलान हो सकता है. तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके बाद सरकार कोई ही नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com