Home खेल टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची

टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेटरों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान सेना की विशेष कैप पहनने के लिए ICC से कार्रवाई की मांग की और विराट कोहली की टीम पर खेल में राजनीति करने का आरोप लगाया. 

पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए भारतीय क्रिकेटरों ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सेना की विशेष कैप पहनी और अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी.

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में CRPF के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसके बारे में कुछ करना चाहिए.

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कुरैशी ने कहा, ‘दुनिया ने देखा कि भारतीय टीम ने अपनी खेल वाली कैप के बजाय सेना की विशेष कैप पहनी, क्या आईसीसी ने इसे नहीं देखा? हमें लगता है कि यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसका ध्यान दिलाए जाने के बजाय खुद इसका संज्ञान लें.’ 

भारतीय टीम इस मैच में 32 रन से हार गई थी. लेकिन, फिर भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सूचना मंत्री फवद चौधरी ने भी कुरैशी की बात का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘और अगर भारतीय टीम को नहीं रोका गया तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भी दुनिया को कश्मीर में भारतीय ज्यादती के बारे में याद दिलाने के लिए काली पट्टी पहननी चाहिए.’मंत्री ने साथ ही अनुरोध किया कि पीसीबी को भारत के खिलाफ खेल की विश्व संचालन संस्था में अधिकारिक विरोध दर्ज कराना चाहिए. 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com